न्याय मिलता कहाँ है

मूर्दो के बीच सभी जिंदा लाश बने यहाँ हैं।
सीने में दर्द दफन है कफ़न मिलता कहाँ है।

विधि और विधान का अनुपालन होता कहाँ है।
सच शर्मसार है यहाँ, ईमान बिकता यहाँ है।

खून से लथपथ सच सड़क पर तड़पता यहाँ है।
इंसाफ सिसकता है यहाँ सत्य दम तोड़ता यहाँ है।

जब रक्षक ही बने भक्षक न्याय मिलता कहाँ है।
वो कोई और ही दुनिया है न्याय मिलता जहाँ है।

सीने में दर्द सैलाब बन उमड़ता यहाँ है ।
ये जीवन है साँसों का सफर रुकता कहाँ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post