इच्छा शक्ति" मेरी नई कविता
इच्छा शक्ति  ही इंसान  को फौलाद का  है  बनाती
चुनौतियों का सामना कर मंजिल तक है  पहुंचाती
इच्छा शक्ति  ही  इंसान को  दृढ़  निश्चयी  है बनाती 
आँधी तूफ़ां भी इंसा का पथ विचलित ना कर पाती
दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सिर्फ मंजिल दिखाई है देती
हो घना कोहरा राहों में पर  कदम ना रुकने है देती
इच्छा शक्ति ही हर असंभव  को संभव  है  बनाती
इच्छा शक्ति ही जीवन जीने का मूल मंत्र है बताती
बाधाओं को  पार कर आगे  बढ़ना हमें है सिखाती
जीवन की  पथरीली  रहें  जब  हमको  हैं  सताती
इच्छा शक्ति ही हमारे  जीवन  में मुस्कान  है लाती