श्री गोविंद जब लिए अवतार ,
टूटी बेड़ियाँ खुले जेल के द्वार।
द्वारपाल सब हो गए बेहोश ,
आकाशवाणी से हुआ उदघोष।
देवकी अब छोड़ो पुत्र मोहपाश,
गोकुल है बाल गोपाल का खास।
एक बाला जन्मी घर नंदलाल,
यह बालक तो है कंस का काल।
वासुदेव देवकीनंदन उठाओ,
यमुना पार गोकुल पहुँचाओ।
घनघोर घटायें गरज उठी थीं,
दामिनी तेज तड़क रही थी ।
गोविन्द को दिया टोकड़ी में डाल,
वसुदेव करने लगे जमुना को पार।
मूसलाधार बारिश का नहीँ मलाल,
शेषनाग बने प्रभु की छतरी विशाल।
पखारने को वासुदेव श्री चरण,
यमुना जी भी हो गई विकराल।।
यमुना जी ने किया श्री चरण पखार,
संग उनके जग का भी हुआ उद्धार।
नंद गाँव में जन्मे यशोदा के नंदन ,
नभ धरा से देव मुनि सब करें वंदन।
नंद के आँगन बाजे मधुर झनकार ,
चहु ओर छाई खुशियाँ अपरम्पार।।
गोकुल में बाजे मंगल गीत बधाई ,
धरती आकाश कण-कण हर्षाई।।
शुभ दिन आयो रे,खुशियाँ छाई,
आज जन्मे हैं श्री कृष्ण कन्हाई।।
💐🙏💐जय श्री राधे कृष्ण💐🙏💐
💐🌺💐श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सब को बहुत-बहुत बधाई💐🌺💐