अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो ।
होठों की हंसी जो कहीं खो सी गई है,
एक बार फिर से उसे आगाज दे दो ।
अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो।
फोन पर तुम्हारी आवाज़ सुन कर
आज भी दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
ऐसा लगता है ,मेरे रूह को छू रहे हो तुम,
नसों में सिहरन ,रगों में झनझनाहट सी होती है ,
माथे की बिंदिया भी चमकना शुरू कर देती है
अनायास ही होठों पे मुस्कान बिखर जाती है
पायल की मधुर झंकार पसर जाती है
तुम्हारी एक नजर, मुझे हसीन बना देती है
अपने आप पर इतराती हूं ,
कहीं सपनों में खो सी जाती हूँ।
पर उस वक्त हार जाती हूं ,
जब तुम शून्य को घूरते रहते हो,
मेरी हर कोशिश के बाद भी
तुम्हारी मुस्कुराहट वापस नहीं आती ,
तुम्हारे चेहरे को अपने दोनों हाथों में लेकर ,
हौले से तुम्हारे माथे को,तुम्हारी पलकों को चूमा
पर क्या हो गया है तुम्हें?
वक्त के थपेड़ों ने तो जड़ सा कर दिया है तुम्हें।
अपनी छुअन से सब कुछ फिर से चेतन कर दो ।
अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो ।
डर लगता है अब वक्त से ,
सांसों की डोर ना जाने कब टूट जाए,
ना जाने जिंदगी कब हमसे रूठ जाए,
बरसों पहले एक सपना था देखा ,
बीच नदिया मे थी एक छोटी सी नौका
छोड़ कर अकेला उसी में मुझे तुम, कहीं चले गए,
मै बदहवास सी तुम्हे ढूंढती रही,
पर तुम ना जाने कहां खो गए
जब मेरी आखें खुली, मैं डर कर तुमसे लिपट कर रोने लगी,
तुमने तब कहा था पगली ,बस एक सपने से डर गई,
मैं तुम्हें कभी छोड़ कर जाऊंगा नहीं।
मेरे इस डर को एक बार फिर से दूर कर दो ना ।
अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो ।
अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो
इससे पहले कि सासों की डोर टूट जाए,
वक्त अपने हाथों से निकल जाए ,
मेरी हथेलियों के ऊपर अपने हाथों का स्पर्श दे दो ।
मेरी सूनी परी जिंदगी को चंपई रंग दे दो ।
एक बार फिर से जीने का उमंग दे दो ।
मुस्कुरा कर मेरी साँसों को नई तरंग दे दो ।
अपनी बाहों के झूले में भरके मुझे,
उस पुराने से सपने को बदरंग कर दो ।
दो पल मेरे साथ बैठकर,
अपने हाथों में मेरा हाथ लेकर,
दो कदम मेरे साथ चलकर,
मेरी धुंधली सी आंखों में झांक कर ,
उसमे तैरते सुनहले सपनों को सप्तरंग कर दो ।
अपने प्यार के गहरे रंग से मेरी जिंदगी को रंगारंग कर दो ।
एक बार फिर से मुस्कुराकर,
नई जिंदगी का शुभारंभ कर दो ।
अपने प्यार का रंग बिखेर कर ,
हमारी होली को मस्त्रंग कर दो ।
मेरे जीवन को मधुरंग कर दो ।
मेरे जीवन को मधुरंग कर दो ।
अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो ।
अपने हाथों में एक बार फिर से मेरा हाथ ले लो ।